राजनांदगांव

अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय परीक्षण
20-Apr-2024 3:02 PM
अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय परीक्षण

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा 18 अप्रैल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय परीक्षण किया गया। व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के द्वितीय परीक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले कुल 15 अभ्यर्थियों में से 10 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार अनुपस्थित बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी),भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी पडोती एवं एएच सिद्दीकी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के द्वितीय परीक्षण के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल का 16 लाख 17 हजार 325 रुपए, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय का 18 लाख 75 हजार 618 रुपए, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद का 25 हजार रुपए, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर का 32 हजार 675 रुपए, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन का 12 हजार 500 रुपए तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली का 25 हजार रुपए, इंजी. बसंत कुमार मेश्राम का 50 हजार 354 रुपए,भुवन साहू का 25 हजार रुपए, विशेष धमगाये का 13 हजार 774 रुपए, सुखदेव सिन्हा का 25 हजार रुपए अब तक व्यय हुआ है। 
इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेन्द्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news