धमतरी

मीडिया प्रतिनिधियों ने पहली बार डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान
20-Apr-2024 3:05 PM
मीडिया प्रतिनिधियों ने पहली बार डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अप्रैल।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवाओं के रूप में 10 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, बीएसएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भारतीय खाद्य निगम और ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी हुआ है, शामिल हैं। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र और अनिवार्य सेवा अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी, तहसील कार्यालय कुरूद और तहसील कार्यालय धमतरी में 19, 20, 21 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सुरक्षा बल एवं अनिवार्य सेवाओं के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।

जिले के पत्रकारों को पहली बार आयोग द्वारा दी गई डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। ब्यूरो चीफ प्रखर समाचार प्रेम मगेन्द्र और जी न्यूज ब्यूरो चीफ सुभाष साहेब ने तहसील कार्यालय धमतरी स्थित सुविधा केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने हमारे कार्य की जिम्मेदारी और गंभीरता को समझते हुए हमें जो मतदान की तिथि के पूर्व मतदान करने का अवसर प्रदान किया है, वह सराहनीय पहल है। इसके लिए निर्वाचन आयोग का ह्दय से धन्यवाद। वहीं नगरी विकासखंड स्थित सुविधा केन्द्र में में पहली बार डाक मतपत्र से मतदान करने के पहुंचे पत्रकार देवेन्द्र युवराज मिश्रा ने खुश होकर कहा डाक मतपत्र से मतदान करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। इससे मतदान के दिन वे निश्चिंत होकर कवरेज कर सकेंगे।

ज्ञात हो कि तहसील कार्यालय धमतरी में 23, 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरक्षा बल तथा अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा के निर्वाचकों तथा छुटे हुए कर्मचारियों के लिए पी-03 से पी-1 तक सुविधा केन्द्र बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news