दुर्ग

माकपोल के लिए लगी ड्यूटी
20-Apr-2024 3:06 PM
माकपोल के लिए लगी ड्यूटी

दुर्ग, 20 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 65-भिलाई नगर के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से साईंस कॉलेेज दुर्ग में किया जाना है। विधानसभा 65-भिलाई नगर के लिए नोडल अधिकारी योगिता देवांगन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में आयोजित की गई है। माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत उप अंकेक्षक माधवी साहू की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक सौरभ साहू, जनपद पंचायत पाटन उमाशंकर देवांगन, नगर पालिक निगम दुर्ग सहा.राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा, शशिकांत, सत्येन्द्र यादव एवं प्रीति उज्जनेवार, जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक खिलेश्वरी कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही भृत्य अर्पण शर्मा, एम.एल.देवांगन, राजेन्द्र कुमार दमाहे एवं तुषार कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news