राजनांदगांव

मतदान करबो 100 प्रतिशत का मानव श्रृंखला बनाकर लिया शपथ
20-Apr-2024 3:15 PM
मतदान करबो 100 प्रतिशत का मानव श्रृंखला बनाकर लिया शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस को नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने जिला मुख्यालय मोहला में कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार पुलिस ग्राउंड में बिहान समुह की महिलाएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, सचिव, स्वास्थ्य विभाग की टीम, शिक्षा विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, सभी क्रेडर दीदी, जनपद कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा मतदान करबो 100 प्रतिशत एमएमएसी मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लिया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्वीप नोडल हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में बुजुर्ग मतदाताओं का श्रीफल एवं साल देकर सम्मनित किया गया। बुजुर्ग मतदाता नूरूद्धिन नौजानि ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व नागरिकों को 26 अप्रैल को होने जा रहे मतदान पर्व में सभी को मतदान करने की अपील की। उन्होंने तोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकारी मतदान को कहा एवं इस अधिकार का प्रयोग कर मतदान करने कहा। 

कार्यक्रम में स्वीप नोडल हेमंत ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने कहा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोग जो पलायन किए हैं। उनको भी वॉटसप के माध्यम से ग्रुप बनाकर एवं टेलीफोन के माध्यम से संदेश देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने बुलाना है।  

कार्यक्रम में मतदान करबो 100 प्रतिशत एमएमएसी मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लिया गया। साथ पुलिस ग्राउंड से बस स्टैंड तक मतदाता जागरूकता स्लोगन एवं नारे लगाते भव्य रैली निकाल कर नागरिकों को मतदान करने प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, जनपद पंचायत मोहला मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशवरी देवांगन, बिहान समुह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, सचिव, स्वास्थ्य विभाग की टीम, शिक्षा विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, सभी क्रेडर दीदी, जनपद कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news