रायगढ़

महानदी नाव दुर्घटना: 6 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
20-Apr-2024 4:56 PM
महानदी नाव दुर्घटना: 6 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल।
शुक्रवार की दोपहर ओडिशा के पंचगांव में स्थित महानदी में 70 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने की घटना में अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।

रायगढ़ जिले से लगे हुए ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के पंचगांव में शुक्रवार की दोपहर रायगढ़ जिले के करीब 70 लोग मन्नत पूरी होने के बाद बकरा लेकर पत्थरसेनी गए हुए थे, जहां आए वापसी के दौरान जर्जर नाव बीच नदी में भार अधिक हो जाने की वजह से बीच से टूट गई। एकाएक नाव के टूटने से सभी लोग पानी में समा गए और मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। इस घटना में कई लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह बचाया जा सका इसके बावजूद कल ही एक महिला की लाश मिली थी और 7 लोग लापता थे।

शनिवार की सुबह 6 बजे से नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए  महानदी में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके तहत गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी। 

इस बीच सुबह सवा 8 बजे  एक  पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली का शव मिला और बाद में एक महिला राधिका राठिया 27 साल एवं राधिका के बेटे नवीन राठिया 7 साल का भी शव मिला वहीं एक और महिला तेरसबाई राठिया,लक्ष्मीन राठिया और बालक कुणाल राठिया का भी शव गोताखोरों की टीम ने ढूंढ निकाला है। कुल मिलाकर आज सुबह से 06 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।  बताया जा रहा है कि नदी में नाव डुबने की घटना में कोतरलिया कि सभी 14 लोग सुरक्षित हैं मृतकों और लापता लोगो मे खरसिया के अंजोरिपाली गांव के लोग ही शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news