रायपुर

झूलेलाल मंदिर में 34 वां स्थापना दिवस कल
20-Apr-2024 7:37 PM
झूलेलाल मंदिर में 34 वां स्थापना दिवस कल

रायपुर, 20 अप्रैल। भोई पारा स्थित झूलेलाल मंदिर में  34 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। रविवार को मंदिर प्रांगण में सुबह भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 11 बजे भक्त मंदिर में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दुग्धभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद  सिंधी समाज के द्वारा डांडिया छेज नृत्य और दोपहर बाद संतो द्वारा आशीर्वचन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगी।

इस अवसर पर महंत सतगुरु अनंतपूरी गोस्वामी , संत श्री  डॉक्टर युधिष्ठिर लाल , पूज्य मांडर वाली माता , मुरली धर उदासी, साई जलकुमार मसंद  ,,भाई साहब अमरलाल  , संतो की उपस्थिति संतो के आशीर्वाद से कार्यक्रम  किया जाएगा।  इस अवसर पर प्रेम बिरनानी त्रिलोकचंद चिमनानी अनेश बजाज श्याम रूपरेला रमेश मिर्घानी राजू बिरनानी, राजकुमार मंजर, राजू तारवानी दामोदर डोडानी मोनू आहूजा राजू तारवानी और सिंधि समाज के लोग शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट