रायपुर

ऋतंभरा सम्मान-2024 कवि लखनलाल साहू को
20-Apr-2024 7:51 PM
ऋतंभरा सम्मान-2024 कवि लखनलाल साहू को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 20 अप्रैल। ऋतंभरा साहित्य समिति कुम्हारी के तत्वावधान में आयोजित गरिमामयी आयोजन में वरि. कवि लखनलाल साहू को प्रतिष्ठित ऋतंभरा सम्मान-2024 प्रदान किया गया। सम्मान में संस्था की ओर से कवि को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, शाल और श्रीफल प्रदान किया गया।

प्रेस क्लब सभागार कुम्हारी में सम्पन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनकवि हेमलाल साहू निर्मोही ने कहा -संस्था के चौथे दशक के लम्बे सफर में संस्था से जुड़े कई रचनाकारों ने अपनी पहचान बनाई है। आज कवि लखनलाल साहू की तृतीय कृति फाग गीत माला का विमोचन हुआ। विलुप्त होते फाग गीतों पर कलम चलाने हेतु उन्हें हार्दिक मंगलकामनाएं!

ऋतंभरा साहित्य समिति के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने कहा, प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा साहित्यिक योगदान के लिए चयनित रचनाकार को प्रतिष्ठित ऋतंभरा सम्मान प्रदान किया जाता है। साहित्य के लिए समर्पित कवि लखनलाल साहू को इस वर्ष का ऋतंभरा सम्मान 2024 प्रदान करते हुए हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

विशेष अतिथि चिंतामणि साहू अध्यात्मशोधक ने विमोचित कृति पर बात रखते हुए कहा, हमें अपनी संस्कृति और भाषा को हर स्तर पर बचाये रखना है। लखनलाल साहू की कृति फाग गीत माला से उम्मीद जागी है कि इस दिशा में प्रयास निरंतर हो रहा है।

विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा, अगले वर्ष लखनलाल साहू के जन्मदिन की डायमंड जुबली मनाई जाएगी। मुझे उम्मीद है कि तब तक कवि की एक और कृति हमारे बीच होगी। लखनलाल साहू ने हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दोनों में ही अपनी रचनाएं  लिखी है मुझे विमोचित किताब फाग गीत माला से अंचल का साहित्य जगत और समृद्ध हुआ है।

इस अवसर पर कवि लखनलाल साहू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। अंत में उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं का पाठ किया। जिनमें प्रमुख रूप से नारायण वर्मा, लखनलाल साहू, हेमलाल साहू निर्मोही,  चिंतामणि साहू, रविन्द्र कुमार थापा अध्यात्मशोधक, बिसरूराम कुर्रे, रघुनाथ देशमुख एवं  भूपेंद्र साहू आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने ने और आभार प्रदर्शन रविन्द्र कुमार थापा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news