धमतरी

मोदी की गारंटी पर भरोसा करते भाजपा प्रत्याशी भोजराज को जिताने युवाओं ने लिया संकल्प
20-Apr-2024 7:53 PM
मोदी की गारंटी पर भरोसा करते भाजपा प्रत्याशी भोजराज को जिताने युवाओं ने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 अप्रैल। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भाजपा नेता राजेंद्र गोलछा, मंडल अध्यक्ष विजय यदु, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न साहू, महामंत्री रामायण सिन्हा, आज सिंगपुर क्षेत्र के ग्राम भंडरवाड़ी पहुंचे जहां वरिष्ठ नेता माधवसिंह ध्रुव के निवास पर आसपास के लगभग 50 युवाओं ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करने एवं नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए उन्हें जिताने का संकल्प लिया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि आज पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी की गारंटी चल रही है, और छत्तीसगढ़ प्रदेश में नरेंद्र मोदी जी के गारंटी पर प्रदेश की जनता ने विश्वास जताते हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते हुए ही विधानसभा चुनाव के घोषणाओं में से 80 फीसदी घोषणाओं को पूरा कर चुके हैं,वहीं पिछले कांग्रेस की सरकार द्वारा 36 प्रकार की घोषणा की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया गया और अभी लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसे पर जनता को जरा भी भरोसा नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस के लोग कई प्रकार के अनर्गल प्रचार ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे हैं।

कुछ लोग प्रचारित कर रहे हैं कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद चांवल पांच किलो कर दिया जाएगा, आदिवासियों का आरक्षण समाप्त कर दिया जावेगा, महतारी वंदन की राशि चुनाव के बाद बंद कर दिया जाएगा।इस तरह से अनर्गल प्रचार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि गरीब परिवार को दिया जाने वाला चावल आगामी 5 वर्ष तक मुफ्त में दिया जावेगा। हमारे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कहा है कि आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण भारतीय जनता पार्टी के सरकार रहते हुए समाप्त नहीं किया जावेगा, महतारी वंदन की राशि भी महिलाओं को लगातार दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेलाल सिन्हा,अयूब भाई,दिलीप सिंन्हा,डीहूराम साहू,गिरधर मंडावी,लोकेश कुमार,संजय मरकाम,गजेंद्र कुमार,बिसौहा सूर्यवंशी,डिगेश्वर,लक्ष्मण सिंह,भूपेंद्र कुमार,मन्नू लाल नेताम,पुनीत मंडावी,यशवंत नेताम, देवेंद्र कुंजाम प्रकाश मंडावी,अजय कुमार,राकेश कुमार, सुंदरलाल, कपिल, गुलशन, योगेश, उमेश कुमार अरविंद कुमार, उमेंद्र मंडावी, गोविंद ध्रुव,श्रवण कुमार, अनिल कुमार, खिलेश्वर,देवेंद्र चैतूराम, योगेश्वर नेताम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news