सरगुजा

फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
20-Apr-2024 8:14 PM
फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 अप्रैल।
दूसरे के जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी कारित करने के मामले में दरिमा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,एक आरोपी की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों ने एक महिला के पैतृक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी किए थे।

जानकारी के मुताबिक मीना कुमारी दरिमा तहसील दरिमा द्वारा 21 जून 2023 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके कब्जे एवं स्वत्व अधिकार की भूमि ग्राम दरिमा तहसील दरिमा मे भूमि खसरा क्रमांक 7 कुल रकबा 1.0570 हेक्टेयर भूखंड स्थित हैं। उपरोक्त भूखंड मे से खसरा क्रमांक 158/1रकबा 0.215 हेक्टेयर मे से 0.195 हेक्टेयर, खसरा क्रमांक 235 रकबा 0.308 हेक्टेयर भूखंड कों कृष्णा यादव आवेदिका के नाम से फर्जी मुख्तारनामा अपने नाम पर बनवाकर क्रेता मोहम्मद वासिम के नाम पर दिनांक 23 मई 2023 कों फर्जी रूप से रजिस्ट्री कर दिया हैं, उपरोक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर अनावेदक प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। प्रार्थिया को जमीन की फर्जी रजिस्ट्री होने की जानकारी मालूम होने पर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. उपरोक्त जमीन प्रार्थिया की पैतृक जमीन हैं जिसमें अनावेदकगण फर्जी रूप से रजिस्ट्री कर हड़पना चाह रहे हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी सैयद इम्तियाज अली की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सैयद इम्तियाज अली (40) अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। मामले में पूर्व में एक आरोपी कृष्णा यादव (42)को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news