महासमुन्द

मशीन पर उंगलियों के निशान लेकर भी नहीं दिया मार्च का राशन
21-Apr-2024 4:36 PM
मशीन पर उंगलियों के निशान लेकर भी नहीं दिया मार्च का राशन

एसडीएम से  की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल।
शासकीय राशन दुकानों के माध्यम से प्रतिमाह शासन के द्वारा हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कई बार राशन दुकानों के सेल्समेन की मनमानी के कारण हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिल पाता और उन्हें उस माह के राशन से वंचित होना पड़ता है। इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत सरायपाली के जंगलबेड़ा में देखने को मिला है। यहां हितग्राहियों से बायोमैट्रिक मशीन पर मार्च माह के राशन वितरण के लिए उंगलियों के निशान तो ले लिए गए हैं, लेकिन उन्हें सेल्समेन के द्वारा राशन नहीं दिया गया है।

हितग्राहियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से इसकी शिकायत करते हुए मार्च माह का राशन दिलाने की गुहार लगाई है। शासन द्वारा प्रतिमाह शासकीय राशन दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को चावल उपलब्ध कराया जाता है। अधिकांश हितग्राही इसी राशन से ही अपने परिवार का पेट भरते हैं। लेकिन यदि किसी माह राशन ही न मिले तो, उन परिवारों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है और मजबूरी में बाहर निजी दुकानों से महंगे दामों पर चावल खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इससे उन्हें अत्यधिक आर्थिक एवं मानसिक कष्ट उठाना पड़ता है।

ग्राम जंगलबेड़ा के ग्रामीणों के समक्ष भी इसी तरह की स्थिति निर्मित हो गई है, जिसके कारण उन्होंने एसडीएम से शिकायत कर समस्या के निराकरण की मांग की है। जंगलबेड़ा के हितग्राहियों जगन्नाथ, दुखीश्याम भोई, तरूणी प्रधान, वृंदावन भोई, सरोजनी, दीपांजलि, सिंधुकुमारी, सीता पटनायक, बेलमोती, शीला, दसमोती, पुष्पा, पंकजनी, सुमित्रा, रामलाल विशाल आदि ने एसडीएम को दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें सोसायटी से मार्च महीने का चावल प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि सेल्समैन अनिल प्रधान के द्वारा चावल वितरण के लिए फिंगर लिया जा चुका है। वर्तमान में अप्रैल और मई महीने का चावल एक साथ देने की बात कही जा रही है, ऐसी स्थिति में उक्त माह का चावल ले जाने के बाद मार्च महीने का चावल नहीं मिल पाएगा। इसलिए जंगलबेड़ा के सभी लोगों ने एसडीएम को आवेदन देकर मार्च माह का चावल दिलाये जाने की मांग की है। हितग्राहियों के द्वारा शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर महासमुंद, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तोरेसिंहा, सहित खाद्य अधिकारी को भी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news