महासमुन्द

तापमान पहुंचा 43 डिग्री, डिहाइड्रेशन के मरीज पहुंच रहे अस्पताल
21-Apr-2024 4:39 PM
तापमान पहुंचा 43 डिग्री, डिहाइड्रेशन के मरीज पहुंच रहे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल।
दिन भर गर्मी की वजह से लोग अब व्याकुल होने लगे हैं। फलस्वरूप मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट अस्पतालों में डिहाइड्रेशन, उल्टी दस्त के मरीज पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण अंचल में स्थिति थोड़ी और गंभीर है। इस बार अप्रैल में ही हिट वेव की स्थिति निर्मित हो चुकी है। आमतौर पर मई या जून में इस तरह की स्थिति होती है।

आज रविवार की सुबह 10 बजे के बाद ही सूर्य की तेज रोशनी भीषण गर्मी का साक्ष्य दे रही है। बीते दो दिनों से आसमान पर बदली की वजह से गर्मी का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन, बादल साफ होते ही सूर्य ने अपना प्रचंड रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। आगामी 6 दिनों में पर 44 पार होने का पूर्वानुमान है।

लगभग सप्ताह भर पूर्व 38 से 41 के बीच ठहरा तापमान अब एकाएक 43 तक पहुंच गया है। फलस्वरूप अंचल में गर्मी तेजी से बढ़ गई है। हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। लेकिन, आगामी 6 दिनों में ही अधिकतम तापमान 44 पार होने का विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है। इधर 43 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान होने के बाद आज शहर में दिन भर गर्म हवा चलती रही। दोपहर में सडक़ें सूनी दिखाई दी।

तापमान में उतार-चढ़ाव तथा दिन में तेज धूप की वजह से अस्पतालों में मौसमी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन दिनों अस्पतालों में सिर दर्द, सर्दी, खांसी तथा फीवर के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। जिनमें से बच्चों व सीनियर सिटिजंस की संख्या अधिक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news