रायपुर

युवा चेम्बर की मतदान जागरूकता बाइक रैली
21-Apr-2024 4:58 PM
युवा चेम्बर की मतदान जागरूकता बाइक रैली

सभी व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने और शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य
रायपुर, 21 अप्रैल।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज युवा चेम्बर के प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा,वैभव सिंहदेव,अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज,जितेंद्र गोलछा, प्रदेश महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत छाबड़ा ने बताया।

चेम्बर ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक श्री रोहनचंद ठाकुर (आईएएस), जिलाधीश रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप जी, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी की गरिमामयी उपस्थिति में आज शनिवार, दिनांक 20 अप्रेल 2024 को युवा चेम्बर के सानिध्य में आयोजित मतदान जागरूकता विशाल बाइक रैली संपन्न हुई।

चेम्बर ने बताया कि जिसे चुनाव पर्यवेक्षक श्री रोहनचंद ठाकुर (आईएएस) एवं जिलाधीश रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर मरीन ड्राइव से रवाना किया गया। चेम्बर प्रदेश अध्यक्षअमर पारवानी ने बाइक रैली का नेतृत्व किया। बाइक रैली में जिले के व्यापारीगण तथा व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा मतदान जागरूकता नारों के साथ व्यापारियों एवं आमजनों को अपने मताधिकार उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।

युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि शनिवार, दिनांक 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु  जिले के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रमुख बड़ी संख्या में शामिल हुए और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किए।

श्री पटेल  ने बताया कि बाईक रैली मरीन ड्राइव से होते हुए देवेन्द्रनगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ातालाब, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चैक में आकर संपन्न हुई। जैसे-जैसे यह रैली निर्धारित रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंच रही थी वैसे-वैसे इसमें लोग जुड़ते जा रहे थे। जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया ।
श्री पटेल  ने बताया कि रैली में शामिल समस्त व्यापारी मतदान जागरूकता संबंधी साइन बोर्ड लिए नारे लगाते हुए लोगों को प्रेरित कर रहे थे ताकि इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news