रायपुर

अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा पर राणा दल का कब्जा राजकुमार कॉलेज में लगी प्रतिभाओं की लड़ी
21-Apr-2024 5:04 PM
अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा पर राणा दल का कब्जा राजकुमार कॉलेज में लगी प्रतिभाओं की लड़ी

रायपुर, 21 अप्रैल। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि विगत दो दिनों से आयोजित अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा का आज समापन हुआ। राणा दल ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर खैरागढ़ के मेजर राजा बहादुर बिरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रदत्त  खैरागढ़ ट्रॉफी पर कब्जा किया।
 

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि  प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा चार दलों, क्रमश:, आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी के चार नाटकों का मंचन किया गयाऔरदूसरे दिन चार हिंदी नाटकों की प्रस्तुति हुई। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी अभिनय कला दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है।
 

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि प्रथम दिवस पर अंग्रेज़ी के चार नाटकों द निन्कोमपूप, द हाउस विद द मेज़ानाइन, गूज़बेरीज़ और द डीफेंसलेस क्रीचर का मंचन हुआ। द्वितीय दिवस पर हिंदी के चार नाटकोंनट सम्राट, कठपुतली, पिता और बड़े घर की बेटी का मंचन हुआ।  प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य ने विद्यार्थी कलाकारों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के योगदान की प्रशंसा करते हुए बताया कि अभिनय कला के विकास के लिए ऐसे आयोजन में विद्यार्थी बढ़-चढक़र भाग लें और अपनी प्रतिभा निखारने के लिए हमेशा तत्पर रहें।

 राजकुमार कॉलेज ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-अंग्रेजी नाटक वर्ग- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता–सहर्ष वैद्य (राणा दल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- पलक नैनानी  (राणा दल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- गोविंद खेतपाल (राजपूत दल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- नव्या निमानी (आर्यदल), सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार-अर्हमा फ़ातिमा (आर्यदल)।
 

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि हिंदी नाटक वर्ग- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता–पृथ्वीराज चौहान (बिक्रम दल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-पंखुड़ी अग्रवाल (बिक्रमदल),सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- श्रीपद शर्मा (आर्यदल),  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- श्रीविद्या सिंह देव(बिक्रम दल), सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार-लब्धि जैन(राजपूत दल). अंकों के आधार पर दलों की क्रमवार स्थिति इस प्रकार रही-
 राजकुमार कॉलेज ने बताया कि प्रथम स्थान-राणा दल, द्वितीय स्थान- बिक्रमदल , तृतीय स्थान- राजपूत दल, चतुर्थ स्थान- आर्यदल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news