धमतरी

आगामी शैक्षिक सत्र में कुछ हटकर गतिविधि करने बैठक
21-Apr-2024 5:16 PM
 आगामी शैक्षिक सत्र में कुछ हटकर गतिविधि करने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 अप्रैल।
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर ,मगरलोड के अंतर्गत संकुल सिंगपुर एवं संकुल खड़मा के समस्त प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ आगामी शैक्षिक सत्र 20224-25 में कुछ हटकर शैक्षिक गतिविधि करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर के प्राचार्य डॉ.व्ही पी चन्द्रा , सहायक संचालक लक्ष्मण राव मगर, बीआरसी धीरज देवांगन ने मैराथन बैठक लेकर कई ठोस निर्णय लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हर विद्यालय के लिए वार्षिक कार्य योजना के निर्माण सहित दोनों संकुल की वार्षिक कार्य योजना का निर्माण करना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने वार्षिक कार्य योजना,विद्यालय विकास योजना, शाला सुधार योजना के मध्य के अंतर को कई उदाहरणों के साथ प्रस्तुत करते हुए इनके निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत प्रकाश डाला।
सहायक संचालक लक्ष्मण राव मगर ने इस अवसर पर शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कक्षा कक्ष में ज्यादा मेहनत करने मात्र से अच्छा परिणाम नहीं आता अपितु योजना बद्ध तरीके से कार्य करने पर ही बेहतर परिणाम आता है। अत: विद्यालय खुलने से पूर्व ही शिक्षक अपने विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना का निर्माण कर लें ताकि हर शिक्षक को पता रहे कि कब क्या काम किसे करना है। सारी सफलता इसी बात में छिपी हुई है।

बीआर सी धीरज देवांगन ने इस अवसर पर शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा कि पारम्परिक तरीकों के स्थान पर नवाचारी तरीकों को अपनाने आर्य ही अपेक्षित परिणाम मिलता है। अत: सभी शिक्षक योजना बनाकर ही गतिविधियों को संचालित करें। संकुल में इस तरह की पहली बैठक के आयोजन से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार हुआ है। सभी शिक्षकों ने एक मतेन योजनाबद्ध गतिविधियों के माध्यम से बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस विषय पर आगामी बैठक 29 अप्रैल को की जाएगी जिसमें विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना एवं विद्यालय विकास योजना को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।

बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर के सभी शिक्षक उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आगामी सत्र से है इन दोनों संकुलों में मेंटर एवं मेंटोरी सिस्टम को लागू किया जाएगा। हर व्याख्याता को एक एक विद्यालय में गुणात्मक सुधार की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस पहल से संकुल के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news