गरियाबंद

कलेक्टर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का लिया जायजा
21-Apr-2024 8:00 PM
कलेक्टर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत महासमुन्द संसदीय क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। गरियाबंद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया।

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग का कार्य कृषि उपज मंडी परिसर में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई मतगणना हाल में किया जा रहा है। राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर और अभ्यार्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का सील विविधत खोला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, बैठक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीसीटीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया।

उन्होंने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीन वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया और इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले के राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीनों की सुरक्षा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वितरण, मतदान दल की रवानगी, मतगणना स्थल, और मतगणना दिवस के दिन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी की अलग-अलग बैठक व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग कक्ष बनाएं जाएंगे। 

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्य किया जा रहा हैं। इसके माध्यम से बीयू में बैलेट पेपर लगाएं गए और पिंक पेपर से सील किया गया। व्हीव्हीपैट में ईसीआईएल के इंजिनियरों के माध्यम से सिंबॉल लोडिंग का कार्य किया गया। सभी बीयू, सीयू और व्हीव्हीपैट का सिलिंग कार्य किया जा रहा है।

महासमुन्द संसदीय क्षेत्र में कुल 17 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 18 है। विधानसभा क्षेत्र राजिम के 274 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 662 बैलेट यूनिट, 331 कंट्रोल यूनिट तथा 383 रिजर्व सहित व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 299 हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए बैलेट यूनिट 722, कंट्रोल यूनिट 361 और व्हीव्हीपैट 418 रिजर्व सहित सुरक्षित रखा गया है।

 इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजिम अर्पिता पाठक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ हितेश पिस्दा एवं सेक्टर आफिसर एवं कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि महासमुन्द संसदीय क्षेत्र में गरियाबंद जिले के राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news