रायगढ़

धर्म के क्षेत्र में आगे आएं युवा, बेहतर होगा भविष्य- पं.चंदन कृष्ण
21-Apr-2024 8:04 PM
धर्म के क्षेत्र में आगे आएं युवा, बेहतर होगा भविष्य- पं.चंदन कृष्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 अप्रैल। कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ दक्षिण चक्रधर नगर मछ्ली विभाग ऑफिस के पास द्विवेदी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में पधारें कथा व्यास पंडित चंदन कृष्ण जी महाराज ( शिक्षा श्रीधाम वृंदावन) का कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे धार्मिक आयोजनों और धर्म के क्षेत्र में युवाओं का बढ़ता रुझान आने वाले भविष्य के लिए बेहतर संकेत है।

उन्होंने कहा, इससे आने वाले युवा पीढ़ी के अच्छे भविष्य से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही यह हमारे व भारतीय संस्कृति के लिए बहुत अच्छी बात है और गर्व का विषय है। रामनवमी के सुंदर अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में व्यास पीठ पर विराजमान महाराज श्री चंदन कृष्ण ने कथा के माध्यम से बतलाया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी ने जिस प्रकार रावण को मार धर्म की स्थापना की तथा हिंदुत्व एवं धर्म के विषय में आज के युवाओं को धर्म के मार्ग पर चलने के संदेश दिये।

रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घघरा वाले पंडित चंदन कृष्ण महाराज ने कहा कि ठीक इसी तरह भगवान श्री कृष्ण ने भी कंस का वध किया। और जब जब इस धरती में पाप बढ़ा है भगवान ने अनेकों अवतार लेकर दुस्टों का विनाश कर धर्म की स्थापना की। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने हिंदू धर्म संस्कृति के प्रति युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडक़र उसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है।व्यास पीठ पर विराजमान महाराज जी ने भागवत कथा के महत्व तथा भगवान श्री कृष्ण के जन्म से जुड़े प्रसंग तथा बाललीला,माखन चोरी सहित अन्य कथा प्रसंग सुनाई जिससें वहाँ उपस्थित श्रोता भक्त भाव-विभोर हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news