धमतरी

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
22-Apr-2024 2:07 PM
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 22 अप्रैल। शनिवार को ग्राम खुदुरपानी, भैसामुडा, मटियाबाहरा, चारगांव, जबर्रा, खरखा, रावनगुड़ा में कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी  बीरेश ठाकुर  को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है जिनका डोर टू डोर जन सम्पर्क एवं बैठक का कार्यक्रम रखा गया। 

इस अवसर पर  पूर्व विधायक एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव सदस्य नगरी ब्लॉक प्रभारी पूर्व विधायक अशोक सोम, मीना बंजारे जि पं सदस्य, प्रमोद कुंजाम लोकसभा चुनाव विधानसभा यूका प्रभारी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सजल नाग , युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव आदित्य तिवारी, संबलपुर सरपंच दीपक बिसेन , महिला कांग्रेस से तामेश्वरी साहू, बूथ एवं जोन के कांग्रेस  कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमारे प्रत्याशी  बीरेश ठाकुर  को विजय दिलाने के लिए बैठक एवं डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया।

सभी को कांग्रेस पार्टी के न्याय योजना से अवगत कराया गया और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को अधिक से अधिक वोट देने का अपील किया गया। इस अवसर पर खरखा से रमेश धनुर्धारी , खुदुरपानी से सोनूराम ध्रुव, शिवकुमार सोनवानी, लगेश कुमार ध्रुव, पीलूराम मरकाम, देवलाल मरकाम , लोकेश, ग्राम भैसामुडा से महावीर मरकाम, बलिराम नेताम, डोमार सिंह , प्रमोद यादव , प्रभु राम,  अशोक मंडावी, असकरण मरकाम , सुशील यादव, रुक्मणी, धनमत बाई, सुकनबाई, हेमलता, ज्योति यादव, मंगली बाई टिकेश्वरी, मटियाबाहरा से लक्ष्मीनाथ नेताम, नोहर नेताम, सुहागा बाई, सविता बाई , सत्या बाई , तुलसी बाई, प्रभा बाई, रजन बाई, सुरेश वट्टी, कुसाराम नेताम, फरसराम नेताम, रामलाल वटटी, रोहीदास मरकाम, आनंदराम नेताम, रामसाय वट्टी, सिरधन नेताम, कीर्तन नेताम, जब्बर्रा से तिलेश्वर नेताम, दुखवा मरकाम , ईश्वर यादव, हेमलाल ध्रुव, रामगुलाल, माधव सिंह, रुबा बाई, कांवली, स्यामा यादव , लक्ष्मी बाई, सोनिया बाई, दामिनी बाई, आदि  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news