गरियाबंद

संगीत मय श्रीपद्म पुराण कथा में बताई श्री कृष्ण भगवान का जीवन चरित्र
22-Apr-2024 3:12 PM
संगीत मय श्रीपद्म पुराण कथा में बताई श्री कृष्ण भगवान का जीवन चरित्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल। प्रधानपाठक गोपाल यादव ने निवास यादव पारा में चल रहे संगीत मय श्रीपद्म पुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 16 से 22 अप्रैल तक किया जा रहा है। कथावाचक भिलाई चारोदा के भागवताचार्य प्रहलाद विशाल वैष्णव ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव जीवन को जीने के लिए अनेक प्रकार के प्रश्नों का समाधान करना पड़ता है। यह समाधान उत्तर खंड पर्व में भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से मिलता हैं। भगवान कृष्ण बलराम जन्म की झांकी लोगों द्वारा पारंपरिक रावत नाच के साथ दर्शन किए।

कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की झांकी के साथ कृष्ण विवाह के कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें यादव समाज के परिवार सहित विभिन्न लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया एवं हल्दी मेहंदी लगाकर सभी ने विवाह का आनंद लिया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। मंत्री जी ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। उन्होंने महाराज जी आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान पंडित अर्जुन नयन तिवारी, संतोष शर्मा, पंडित नंदकुमार चौबे, रूपेंद्र साहू, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, परदेसी साहू, भूपेंद्र साहू, सनत चौधरी, किशन सांखला, भागचंद बंगानी, उमा गुप्ता, रमेश पहाडिय़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा का आयोजन गोपाल यादव, नीरा यादव, योगेश यादव, सुमन यादव द्वारा किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news