धमतरी

जिले के 6 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
22-Apr-2024 3:21 PM
जिले के 6 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि जिले के 6 लाख 30 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 9 हजार 840 पुरूष, 3 लाख 20 हजार 953 महिला मतदाता तथा 9 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र हैं, इनमें लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 259, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद में 237 और विधानसभा धमतरी में 257 मतदान केन्द्र शामिल है।

इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 1-1 और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 युवा प्रबंधित और आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी एवं सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा।  जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।  
लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी एवं लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गांधी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। जिन मतदान केन्द्रों में संगवारी मतदान महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित के लिए चिन्हांकित किया गया है, यह मतदान केन्द्र है:- लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 145 कर्राघाटी नया पूर्ण माध्यमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा के पूर्व माध्यमिक शाला नया भवन हरदीभाठा, 147 नगरी के प्राथमिक शाला भवन दुर्गा चौक, मतदान केन्द्र क्रमांक 148 नगरी के माध्यमिक शाला भवन दुर्गा चौक, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी के शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी कक्ष क्रमांक 17, मतदान केन्द्र क्रमांक 163 अमाली के नया प्राथमिक शाला भवन अमाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 176 सांकरा के प्राथमिक शाला भवन सांकरा(02), मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर के पूर्व माध्यमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 190 देवपुर प्राथमिक शाला भवन और मतदान केन्द्र क्रमांक 203 बांसपानी के शासकीय हाईस्कूल भवन शामिल है।

दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र
लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 145 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कातलबोड़, विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 माध्यमिक शाला भवन भोथीपार और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 140 बालक प्राथमिक शाला भवन डोंगरडुला शामिल है।

युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र- जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 05-05 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। 
आदर्श मतदान केन्द्र- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news