धमतरी

शीतला मंदिर में नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, 185 जड़ी बूटियों से होगा अभिषेक
22-Apr-2024 3:29 PM
शीतला मंदिर में नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, 185 जड़ी बूटियों से होगा अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अप्रैल।
नगर की ग्राम देवी माता शीतला मंदिर में 22 से 24 अप्रैल तक तीन दिवसीय  नूतन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस मौके पर पहले दिन धीवर समाज की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

ज्ञात हो कि दानीटोला स्थित शीतला माता मंदिर में पुरानी बावली के जीर्णोद्धार के समय प्राप्त शिलालेख से ज्ञात होता है कि बावली का निर्माण धीवर समाज द्वारा सावन सुदी पूर्णिमा शक संवत 1992 सन 1935 में कराया गया था। बावली निर्माण के काफी वर्ष पहले माता शीतला की स्थापना भी धीवर समाज की ओर से शहर में जनकल्याण के उद्देश्य से कराया गया था। समाज के वरिष्ठजनों का मानना है माता शीतला की शिला रूपी प्रतिमा 100 साल से भी अधिक पुरानी है। 

धीवर समाज के प्रदेश संरक्षक परमेश्वर फुटान, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने बताया कि माता शीतला की प्राचीन ऐतिहासिक प्रतिमा में क्षरण हो रहा था तथा शास्त्रों में खंडित प्रतिमा का पूजन किया जाना वर्जित है। प्रतिमा के मूल स्वरूप में क्षरण  बढ़ रहा था। मान्यताओं तथा माता की मूलप्रतिमा पर भक्तों की आस्था को सुरक्षित रखते हुए धीवर समाज द्वारा माता शीतला की नवीन प्रतिमा के साथ ही भगवान शिवजी, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय की नवीन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान पूर्वक कराने का निर्णय लिया गया। नई प्रतिमा जयपुर के मकराना से मंगाई जा रही है। यह मूर्ति संगमरमर की होगी। 

माता शीतला की प्रतिमा का 21 अप्रैल को धमतरी आगमन होगा एवं धीवर समाज द्वारा सायं 4 बजे घड़ी चौक से शीतला माता मंदिर तक कलश यात्रा देवयात्रा निकालकर माता को नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में परमेश्वर फुटान, होरीलाल मस्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा जगबेढहा, सोनूलाल नाग, फिरोज हिरवानी, यशवंत कोसरिया, कृष्णा हिरवानी, चेतन धरमगुडी, दिलीप धर्मागुड़ी, दुर्गेश रिगरी, आशा धीवर, संध्या हिरवानी, सावित्री धीवर, लेखराम नाग, लेखराज धर्मगुड़ी, सुंदर नाग, पवन हिरवानी, बलराम हिरवानी, वेनुका हिरवानी, रेणुका हिरवानी, खुबलाल धर्मगुड़ी, मोतीलाल धीवर समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य रामप्रताप शास्त्री कोविद संस्थापक आदि शंकराचार्य विद्यापीठ के सानिध्य में कार्यक्रम होगा।

धार्मिक अनुष्ठान एक नजर में
माता शीतला के अतिरिक्त  शिवजी परिवार की नवीन प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 से 24 अप्रैल तक संपन्न होगा। इसमें 22 अप्रैल को सुबह 9 से 1 बजे एवं सायं 4 से 6.30 बजे तक चतुर्वेद पारायण, स्थापना, अग्नि मंथन, नूतन मूर्ति का कर्मकुटी संस्कार, जलाधिवास, अन्नाधिवास, 23 अप्रैल को पंचवेदी पूजन, हनुमत अर्चन, हजार मोदक से सहस्त्रचिन अभिषेक, नूतन मूर्तियों, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास,  शर्कराधिवास, वस्त्राधिवास, शैयाधिवास पूजन होंगे। टाटानगर के सोनू शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ, संगीत संध्या का आयोजन भी किया गया है। 

185 दुर्लभ जड़ी बूटियों से अभिषेक
मीडिया प्रभारी शैलेंद्र नाग ने बताया कि 24 अप्रैल को होम यज्ञ, नूतन मूर्तियों का 185 दुर्लभ जड़ी बूटियों से अभिषेक, स्वप्न संस्कार, कलश प्रतिष्ठा, नूतन मूर्तियों की प्रतिष्ठा पूर्णाहुति, गोदान, दशदान, प्रथम दर्शन न्योछावर आदि संस्कार विधिवत पूर्ण किए जाएंगे। धीवर समाज ने धमतरी नगर के समस्त धर्म प्रेमी नागरिकों को इस महा आयोजन में सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news