धमतरी

केले की उन्नत फसल पर प्रशिक्षण
23-Apr-2024 2:47 PM
केले की उन्नत फसल पर प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 23 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ, खपरी कुम्हारी द्वारा किसानों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जाता है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान लाभान्वित होते है। 

इसी कड़ी में शनिवार को केले की उन्नत खेती के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर, जशपुर, महासमुन्द, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान प्रशिक्षण लेकर लाभान्वित हुए। 

छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ का मूल उद्देश्य धान लगाने वाले किसानों को बागवानी फसल उत्पादन करने की तरफ प्रेरित करना है। केला प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेत की तैयारी से लेकर फसल कटाई तक सम्पूर्ण जानकारी दिया गया। संघ भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण उपरान्त चावड़ा फार्म गोमची में किसानों को फील्ड विजिट कराया गया जहां वर्तमान में केले कि फसल लगी हुई है। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 किसान सम्मिलित होकर लाभान्निवत हुए कार्यक्रम में एकेएफ से दीप चौहान द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। फील्ड विजिट के लिए चावडा फार्म से भाविन चावड़ा द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया है। इस प्रशिक्षण से यह प्रयास किया गया कि किसान पारम्परिक खेती के अलावा उन्नत खेती की ओर भी अग्रसर होंगे। 

कार्यकम के प्रारम्भ पूर्व दीप प्रज्वलन प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र लोहान, सचिव भूपेन्द्र दुबे, दिलीप राठौर, संजय गोहिल एवं हर्षित पढिय़ार द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news