बालोद

ट्रक की चपेट में बाइक चालक की मौत
23-Apr-2024 3:02 PM
ट्रक की चपेट में बाइक चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 23 अप्रैल। राजहरा-कुसुमकसा मुख्य मार्ग पर ग्राम पथराटोला के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है।

दल्लीराजहरा के मुख्य मार्ग में चलना दूभर हो गया है। राजहरा-कुसुमकसा मुख्य मार्ग पर ग्राम पथराटोला के पास अरमुरकसा निवासी सुमनलाल बलेंद्र (45) की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 304 ए के तहत मर्ग कायम किया है। सुमनलाल बेलेंद्र जो माइंस ठेकेदारी अंतर्गत सप्तगिरि उद्यान में गार्ड का कार्य करता था। ड्यूटी के बाद मोटर साइकिल से रात्रि घर जा रहा था। रास्ते में मशीन लेकर जा रही 14 चक्का ट्रेलर से टकरा गया, जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल चक्के में बुरी तरफ फंस गई थी। ट्रक चालक वाहन को छोडक़र फरार हो गया।

भारी वाहनों से दिन रात बिना रुके मुख्य मार्ग से आयरन ओर के परिवहन से और मुख्य मार्ग पर बेतरतीब बाइक, स्कूटर, कारों की मार्ग के आधे चौड़ाई तक बेतरतीब ठंग से पार्किंग से आना जाना दुभर हो गया है। उसके अलावा मवेशियों के दिन रात सडक़ पर ही जमावड़ा रहता है। हर वक्त दुर्घटना होने की पूरी आशंका बनी रहती है।

 जब कोई बड़ी दुर्घटना होगी तब सब जागकर और घटना स्थल पर एक स्पीड ब्रेकर बना कर अपने कर्तव्यों इतिकर ली जाती है जबकि यहां पर यातयात पुलिस की जिम्मेदारी है कि वहीं यातायात को व्यवस्थित करे चाहे उसके लिये जो भी कड़े कदम उठाने पड़े।  इन सब समस्या से बचने के नगरवासी व व्यापारी संघ द्वारा भारी वाहनों के लिए बाय पास की मांग की गई, मार्ग के लिए जगह चिन्हित भी की गई है पर कार्य अभी भी ठंडे बस्ते में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news