धमतरी

मतदान प्रशिक्षण के अंतिम चरण में 3860 शामिल हुए
23-Apr-2024 3:32 PM
मतदान प्रशिक्षण के अंतिम चरण में 3860 शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर आज पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, मतदान अधिकारी 2 और मतदान अधिकारी 3 का तीसरे चरण का प्रशिक्षण स्थानीय सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, मतदाता पर्ची, मतदान सामग्री सीलिंग, मतदान पूर्व की तैयारी, एएसडी सूची, मतदान सामग्री सीलिंग, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम को जोडऩा, मॉक पोल, सील करने की सामग्री, ईवीएम और वीवीपैट को सील करना सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 के दायित्वों की जानकारी बारिकी से दी गई।

इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदाताओं के हाथ में अमिट स्याही लगाने, मतदाता के हस्ताक्षर लेने अथवा अंगूठा लगवाने सहित प्रारूप 17-ख, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थितियों, अभ्याक्षेपित मत, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रतिनिधि मतदाता, डाक मतपत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, मतदान न करने का निर्णय, मतदान कक्ष में कौन-कौन प्रवेश नहीं करेगा, आयु के बारे में घोषणा, अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले अभिलेख, वेबकॉस्टिंग व्यवस्था, रिकॉर्ड किए गए मतों का लेख और संग्रहण टीम की भूमिका इत्यादि की भी जानकारी दी गई।

ज्ञात हो कि सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा सिहावा के मतदान दलों के कुल 3860 अधिकारी, कर्मचारियों को 70 मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इनमें मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मतदान दल के 1408 और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 2452 अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news