धमतरी

सेक्टर अफसर सुनिश्चित करें सभी तैयारियां
23-Apr-2024 3:34 PM
सेक्टर अफसर सुनिश्चित करें सभी तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी एवं कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, सेक्टर अधिकारी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को आबंटित मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं-बिजली, पानी, शौचालय, रेम्प, छाया, नेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।

 उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से यह भी कहा कि मतदान दिवस को की जाने वाली सभी रिपोर्टिंग समय पर करें। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने कहा गया कि मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। सेक्टर अधिकारियो को अधिकृत वाहनों से ही ईवीएम मशीन ले जाने, मतदान दलों की सहायता, मतदान प्रतिशत की जानकारी भेजने, मतदान के बाद मतदान सामग्री जमा कराने, मतदाताओं के बीच ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे में जागरूक करने, चयनित मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील मतदान केन्द्रो में विशेष सतर्कता बरतने सहित उनके संपूर्ण दायित्वो के बारे विस्तार से समझाईश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news