नारायणपुर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, 17 मई तक ऑनलाईन आवेदन
24-Apr-2024 10:32 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, 17 मई तक ऑनलाईन आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 24 अप्रैल। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडि़त प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, सीए, सीएम, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। वर्ष 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 23 अपै्रल से 17 मई 2024 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail  पर कर सकते हैं।

ऑनलाईन आवेदन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 18 मई से 20 मई तक, प्रवेश प्राक्यचयन परीक्षा 09 जून दिन रविवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यार्थी आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news