कांकेर

मतदाताओं को लुभाने बनाए मॉडल बूथ
25-Apr-2024 9:11 PM
मतदाताओं को लुभाने बनाए मॉडल बूथ

ट्रायबल आर्ट थीम पर बना नंदनमारा आदर्श मतदान केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 25 अप्रैल। अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता के लिए तथा पोलिंग बूथों को सुविधाजनक बनाने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी बूथ, युवा बूथ और दिव्यांग बूथ प्रबंधित कर स्थापित किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने 25 अप्रैल को आदर्श मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम नंदनमारा, चिवरांज और शहर के माहुरबंदपारा वार्ड के आदर्श मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

  गुरुवार सुबह 11 बजे कलेक्टर ने ग्राम नंदनमारा के शासकीय मिडिल स्कूल में ट्रायबल आर्ट की थीम पर स्थापित किए गए आदर्श एवं संगवारी मतदान केन्द्र का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उसके बाद शहर के सिविल लाईन्स स्थित माहुरबंद पारा में आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचकर केन्द्र में छाया, बिजली, पंखे-कूलर, रैम्प, शीतल पेयजल, व्हील चेयर की उपलब्धता का मुआयना किया। साथ ही वेब कॉस्टिंग के तहत सी.सी. कैमरा, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, मतदान अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।

मतदान दल का स्वागत

इस अवसर पर उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों का स्वागत कर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और गत विधानसभा की भांति वोटिंग प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि करने हेतु सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश बीएलओ एवं सेक्टर ऑफिसर को दिए।

छिंद की पत्तियों से बनाया चिवरांज का ईको ग्रीन बूथ

इसके बाद जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम चिवरांज के ईको ग्रीन पोलिंग बूथ का अवलोकन कलेक्टर ने किया। पहाड़ों व जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण ग्राम चिवरांज में मतदान केन्द्र के पूरे परिसर में छिंद की पत्तियों का उपयोग कर सुसज्जित किया गया है।

उन्होंने मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को बूथ की अनुकूलता के अनुरूप शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news