कांकेर

केदार कश्यप ने किया जनसंपर्क, मोदी गारंटी और सरकार की उपलब्धियों बताकर मांगा वोट
25-Apr-2024 9:22 PM
केदार कश्यप ने किया जनसंपर्क, मोदी गारंटी और सरकार की उपलब्धियों बताकर मांगा वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 25 अप्रैल। लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थमने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। वे क्षेत्र के कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में भी 25 अप्रैल तक देर शाम तक लोगों से संपर्क करते रहे। इसके पूर्व वे गांवों व बस्तियों में छोटी-छोटी सभाएं भी ली।

बताया जा रहा है कि केदार कश्यप ने केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भी पहुंच कर जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया।  इसके पहले श्री कश्यप ने बैठकें ली और सभाओं को संबोधित किया। उनके साथ भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम समेत कई नेता मौजूद रहे।

मंत्री केदार कश्यप ने बैठकों में ग्रामीणों से कहा 26 तारीख को जब मतदान करने जाएं तो ध्यान में रखे कि महतारी वंदन योजना की गारंटी आदरणीय मोदी जी ने पूरी की। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की गारंटी मोदी जी ने पूरी की। किसानों के बोनस, धान की कीमत ऐसे कई गारंटी मोदी जी ने पूरी की।

उन्होंने भोजराज नाग को जिताने लोगों से अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर न केवल हमे आदिवासियों के विरासत को बचाना है बल्कि उनके विकास को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इस अपील के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान करने लोगों से आग्रह किया।


अन्य पोस्ट