कवर्धा

धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती
25-Apr-2024 10:07 PM
धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

बोड़ला, 25 अप्रैल। नगर पंचायत बोड़ला में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती की धूम रही। इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के युवाओं के द्वारा भव्य तैयारी की गई थी और जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत में हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती पर सवेरे से ही पूजा पाठ का दौर प्रारंभ हो गया था। नगर के नागरिकों के द्वारा मंदिरों में भगवान महावीर की विधि विधान के साथ में पूजा पाठ की गई। मुख्य रूप से नगर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में एवं राम मंदिर में स्थित पुराने हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने भाग लिया।

इसके अलावा बांधाटोला के पुजारी नारायण प्रसाद पांडे ने बताया कि बाँधाटोला के भी मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

निकली झांकी

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से भी बोड़ला नगर में हनुमान जयंती पर नगर के युवाओं के द्वारा खास तैयारी की गई थी। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए मुकेश अवस्थी ने बताया कि हनुमान जयंती को भव्य बनाने के लिए इस बार बाहर से झांकी मंगाई गई थी, जिसमें हनुमान जी के विभिन्न  गणों एवं भगवान शिव के विभिन्न गणों के रूपों के साथ झांकी निकाली गई थी। झांकी की शुरुआत राम मंदिर से की गई थी जो कि पूरे नगर के प्रमुख गलियों से होकर गुजरी जिसे देखने हजारों की संख्या में नगर के लोग उमड़ पड़े थे

भंडारा का आयोजन

हनुमान जयंती पर नगर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समिति के द्वारा भी निकली रैली के लिए व्यवस्था की गई थी, इसके अलावा राम मंदिर परिसर में भंडारा की व्यवस्था की गई थी, जिनमें नगर की महिलाओं की विशेष भूमिका थी।

कार्यक्रम में नितेश अग्रवाल लोकेश गुप्ता मुकेश अवस्थी अप्पू केसरवानी नितिन जायसवाल अखिलेश जायसवाल  निलेश जायसवाल दुर्गेश केसरवानी सुनील चंद्रवंशी राजा केसरवानी पप्पू केसरवानी गौतम गुप्ता ललित गुप्ता संजू गुप्ता हेमचंद केसरवानी सहित  सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news