कांकेर

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
26-Apr-2024 9:08 PM
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कंकेर, 26 अप्रैल। भाजपा और कांग्रेस की सीधे टक्कर में मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए आज दोपहर 3 बजे तक 67.36 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। चुनाव मैदान में भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर सहित कुल नौ प्रत्याशी हैं। मतदाताओं ने सुबह से ही काफी उत्साह दिखाया । तेज गर्मी के प्रभाव से भी बचने मतदाताओं ने सुबह 7 बजे के पहले से ही मतदान करने लाइन में लगने लगे। जिले के 727 मतदान केद्रों में सभी जगह शांति पूर्वक मतदान करने की खबर है।

कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्यासी भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच ही मुकाबला है। इसके अलावा बहुजन पार्टी से तिलक राम मरकाम और रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में से जीवन लाल मातलाम, थाकेश माहला, भोजराम मण्डावी, विनोद नागवंशी, सुकचंद नेताम और सोनसिंह चुनाव मैदान में हैं।

पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह

मावलीपारा के युवा मतदाता 24 वर्षीय दामिनी साहू और 19 वर्षीय साधना मंडावी ने भी मतदान केन्द्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा निर्वाचन में मतदान के बाद उत्साहित  दामिनी और साधना ने बताया वह दूसरी बार मतदान कर रही हैं  और पूर्व में गत विधानसभा में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 मावलीपारा के नए वोटरों ने मतदान केंद्र में 19 वर्षीय कृष्णा नेताम, रवींद्र कुमार शेष ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं 21 वर्षीय इंद्रजीत नेताम पिछले विधानसभा निर्वाचन में घर से बाहर होने के कारण मतदान नही कर पाया था, लेकिन इस बार अपने गांव आकर लोकसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान किया।

इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह कमार जनजाति के ग्राम मावलीपारा निवासी 25 वर्षीय युवा मतदाता लखन लाल मंडावी ने मतदान केन्द्र क्रमांक-221 पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि  हर निर्वाचन में मतदान करते वह आता हैं। गत वर्षों में दो बार मतदान कर चुके हैं और आज वे तीसरी बार लोकसभा निर्वाचन में मतदान कर रहे हैं।

नौ माह के  बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची सरिता

मतदान के लिए युवा मतदाताओं में बहुत उत्साह देखने मिल रहा है। युवा मतदाताओं ने  बढ़-चढक़र मतदान में भाग लिया।  कांकेर विधानसभा क्षेत्र के गॉंव मावलीपारा के  25 वर्षीय मतदाता श्रीमती सरिता धनेलिया अपने नौ माह के दूधमुंहे बेटे तेजस को गोद में लेकर पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-221 में मतदान करने पहुँची। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

कांकेर लोकसभा सीट पर 3 बजे तक हुए मतदान

का विधानसभावार मतदान प्रतिशत

अंतागढ़ -   65 फीसदी मतदान

केशकाल - 71.08 फीसदी मतदान

कांकेर -    69.10 फीसदी मतदान

गुंडरदेही -   65.52 फीसदी मतदान

डौंडीलोहारा -      65.57 फीसदी मतदान

भानुप्रतापपुर -     68.00 फीसदी मतदान

 संजारी बालोद - 65.67 फीसदी मतदान

सिहावा -   70.75 फीसदी मतदान

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news