कांकेर

मतदाताओं को सुविधाएं देने स्कॉउट गाइड्स, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स की रही अहम भूमिका
26-Apr-2024 10:28 PM
मतदाताओं को सुविधाएं देने स्कॉउट गाइड्स, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स की रही अहम भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 26 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान के द्वितीय चरण में आज पोलिंग बूथों को सुविधाजनक बनाने में बीएलओ, कोटवार, सुरक्षा कर्मी, मितानिन सहित स्कॉउट गाइड्स, रेडक्रॉस और एनएसएस के वॉलिंटियर्स की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दिव्यांग, वयोवृद्ध और बीमार मतदाताओं को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान कक्ष तक ले जाने और वापस लाने का कार्य किया।

विभिन्न मतदान केन्द्रों में सुबह साढ़े छह बजे से वोटिंग के बाद भी ये अपनी ड््यूटी पर मुस्तैद रहकर पानी पिलाने, वेटिंग कक्ष तक लेकर जाने, हेल्प डेस्क तक पहुंचाने में काफी मदद की।

कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़पार (दखनी) में अपनी सेवाएं देने पहुंचीं कु. नमिता कोर्राम, संध्या मानिकपुरी, पायल कश्यप ने यहां मतदाताओं की लगी लम्बी कतारों के बीच जा-जाकर पानी पिलाने और व्हील चेयर से वृद्ध मतदाताओं को लाने ले जाने का काम कर रही थीं।

 इस दौरान लाइन में लगे मतदाताओं ने इन बच्चों के सेवाभाव की सराहना की। इसी तरह मनकेसरी मतदान केन्द्र में स्कॉउट गाइड्स कु. अंजलि मेश्राम, पहेली आसले ने भी पूरे समय अपनी सेवाएं आम मतदाताओं को दीं। जिले में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र, पिंक बूथ, संगवारी बूथ, दिव्यांग बूथ में भी स्काउट गाइड्स एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर्स मतदाता मित्र (कैम्पस एम्बेसेडर) के रूप में आज सतत् सेवाएं दे रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news