बालोद

एनएच पर ही शाम 7 बजे से ट्रक की अवैध पार्किंग,
30-Apr-2024 3:06 PM
एनएच पर ही शाम 7 बजे से ट्रक की अवैध पार्किंग,

 रातभर में 20-25 खड़े होंगे, हादसो को आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 30 अप्रैल। बेमेतरा में हुई दुर्घटना के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। यह नजारा है दल्ली राजहरा शहर का, जहां सोमवार को शाम 7 बने नेशनल हाइवे 930 में एक ट्रक को खड़ा कर दिया गया। चालक ने बताया कि ट्रक रातभर यहीं खड़े रहेगा।

इसी तरह इस मार्ग पर रात में 20 से 25 ट्रकें रोज खड़े रहती हैं।  इंडिकेटर के बिना रात में यह ट्रक नहीं दिखता है, और लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।

ऐसा ही हाल कमोबेश पूरे जिले का है, जहां मुख्य मार्ग पर ही भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है जिसमे न कोई इंडिकेटर या कोई संकेतक लगा हो जिससे अंधेरे में ये धूलधूसरित वाहन दिखते नही है।जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। प्रशासन को चाहिये कि इन वाहनों को शहर के बाहर कोई पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news