कवर्धा
भागवत कथा में झूमे भक्त
03-May-2024 7:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदा, 3 मई। नगर के नवल भवन में स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित नागरिक काशीराम सोनी की स्मृति में हो रही श्रीमद भागवतकथा में आचार्य रुपेश चौबे महराज ने चौथे दिवस की श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए प्रभु राम व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
ब्यासपीठ से आचार्य ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है। कथा में भक्तों को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में बाल रूप श्रीकृष्ण और वासुदेव की जीवंत झांकी के साथ कथा भक्तों को श्रवण कराया। भागवत कथा में भक्त आनंदित भाव विहल कथा श्रवण करने बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे