दन्तेवाड़ा

नव गुरुकुल प्रवेश परीक्षा: तीसरे चरण की परीक्षा तिथि में बदलाव
03-May-2024 10:13 PM
 नव गुरुकुल प्रवेश परीक्षा: तीसरे चरण की परीक्षा तिथि में बदलाव

दंतेवाड़ा, 3 मई। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल ‘‘नवगुरुकुल’’ में नि:शुल्क 18 माह के आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए प्रवेश पुन: शुरू हो चुका है, इस संबंध में’’नवगुरुकुल’’ के (फेस- ढ्ढढ्ढढ्ढ)की प्रवेश परीक्षा के तिथि में हुआ संशोधन किया गया है। इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21, 2021-2022 एवं 2022-2023 में 12वीं उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं हेतु प्रवेश परीक्षा बचेली में 6 मई को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यमिक विद्यालय, कुआकोंडा में 3 मई को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यमिक विद्यालय, कटेकल्याण में 10 मई, को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा में 14 मई को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय और गीदम 17 मई को जावंगा ऑडिटोरियम में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका समय प्रात: 10 बजे निर्धारित किया गया है।ज्ञात हो कि चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ‘‘जॉब‘‘ की सुनिश्चितता रहेगी। इस संबंध में इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए उम्र 17 से 29 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news