कोण्डागांव

तालाब की सफाई में जवानों व लोगों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
07-May-2024 9:55 PM
तालाब की सफाई में जवानों व लोगों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मई।
मंगलवार को सामरिक मुख्यालय, 41वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा Mission Lifestyle for Environment (Life) के अन्तर्गत सेनानी 41वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद् (पार्क) एवं बान्धा तालाब, कोण्डागांव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय जनता के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया गया। 

स्वच्छता अभियान द्वारा स्थानीय जनता को यह संदेश दिया गया कि साफ-सफाई के द्वारा ही हम अपने चारों तरफ के वातावरण को खूबसूरत बना सकते हैं और स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का विकास किया जा सकता है। 

अन्त में सभी ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का दृढ़ संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news