कोण्डागांव

बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश
07-May-2024 9:57 PM
बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश

 गिरा पारा, गर्मी से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 मई। दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को अचानक हुई तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली।

एनएमडीसी बचेली के रसायन प्रयेागशाला से मिली जानकारी के अनुसार बचेली नगर में हुई अचानक बारिश से तापमान 27 डिग्री तक नीचे आ गया। 

मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाने शुरू हुए व तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। सुबह से दोपहर तक बारिश होती रही। बादलों से घिरी लौह अयस्क से भरपूर बैलाडीला की पहाडिय़ों के दृश्य ने लोगों का मनमोह लिया। एक दिन पहले तक गर्मी इतनी थी कि नगर का तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा था, लोग जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे थे, दोपहर में सडक़ंे सूनी थी। लेकिन इस बारिश से लोगों को राहत मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news