रायगढ़

कम्प्यूटर सेन्टर छाल में आरपीएफ ने मारा छापा
10-May-2024 8:17 PM
कम्प्यूटर सेन्टर छाल में आरपीएफ ने मारा छापा

अवैध टिकट के साथ एक पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 मई।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से पोस्ट की विशेष टीम गुरुवार को धारा-143 रेल अधिनियम के तहत एक रेलवे ई-टिकट दलाल की गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। 

रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को उनके नेतृत्व में उप अखिल सिंह हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस छाल के सहयोग से नवापारा के पास ओम कम्प्यूटर सेन्टर नामक दुकान में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु दबिश दी गई। 

उक्त दुकान में दुकान संचालक मिला। पूछने पर नाम व पता-सहनी प्रसाद साहू रायगढ़ (छ.ग.) एवं स्थायी पता- ग्राम-टुन्डरी जिला-सक्ती (छ.ग.) बताया। आगे पूछताछ में रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रॉनिक समानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं उक्त दुकान संचालक से सहमति प्राप्त कर दुकान में रखे कम्प्यूटर सिस्टम को जांच किया गया और पाया कि सहनी प्रसाद साहू स्वयं के एक नग यूजर आई.डी.से कुल 10  (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 3053.40ध्- रूपये हैं। मामला धारा-143 रेलवे अधिनियम अपराध कारित किया जाना पाये जाने पर दुकान संचालक को अपराध स्वीकृति उपस्थित गवाहों के समक्ष दर्ज किया गया तथा 10 रेल ई-टिकट तथा सुसंगत इलेक्टॉनिक उपकरणों जब्ती पत्र बनाकर जब्त किया गया।

 मौका पंचनामा तथा नजरी नक्शा तैयार कर आरोपी को जप्त सम्पत्ति सहित 9 मई को रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध   धारा-143 रेलवे अधिनियम मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news