रायगढ़
शहर में मिला विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन वन विभाग को सौंपा
10-May-2024 10:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 मई। बीती रात दुर्लभ प्राणी पैंगोलिन शहर के जूटमिल क्षेत्र में घुस आया था, जिस पर लोगों की नजर पड़ गई और पूरा मोहल्ला पैंगोलिन को देखने उमड़ पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, संरक्षित वर्ग में रखे गए दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन को बीती रात जूट मिल क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में देखा गया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में पैंगोलिन जैसे शर्मीले जीव को देखकर लोगों के भीड़ इक_ी हो गई, चीख पुकार मचने पर मामले की जानकारी वार्ड पार्षद को मिली। इसके बाद वे खुद मौके पर पहुंचे और पैंगोलिन की जानकारी निकटस्थ जूटमिल थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस ने पैंगोलिन को अपने संरक्षण में रख लिया। इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर आई और पैंगोलिन को हेल्थ चेकअप के लिए रखा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे