कोण्डागांव

पिकअप की चपेट में बाइक चालक युवक की मौत
10-May-2024 11:02 PM
पिकअप की चपेट में बाइक चालक युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव 10 मई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत एनएच 30 चिखलपुटी पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास  सडक़ हादसा हो गया। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मामले में विवेचना कर रहीं है।

 कोण्डागांव के चिखलपुटी गांव निवासी इंग्लिश लहरे (35) निजी कार्य से कोण्डागांव आया था। कोण्डागांव से अपने घर चिखलपुटी जाते समय जगदलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने इंग्लिश की बाइक को अपने चपेट में आ गया। इस घटना में इंग्लिश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हालाकि घटना के तत्काल बाद नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा उसे मृत घोषित किया गया।


अन्य पोस्ट