रायगढ़

पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, दो गिरफ्तार
11-May-2024 2:47 PM
पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 मई। घरघोड़ा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर आपसी रंजिश में गाली गलौच मारपीट कर चाकू से चोंट पहुचाने वाले दो युवकों को हत्या के प्रयास अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार घटना के आहत - दिलीप प्रसाद ओडिशा हाल मुकाम गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले 6 वर्षों से गोमती पेट्रोल पंप में मैनेजर एवं सेल्समेन का कार्य कर रहा है। आठ मई को घरघोड़ा साप्ताहिक बाजार होने से पंप में भीड़ थी, शाम करीब 6-7 बजे एक काला रंग के हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल में घरघोड़ा निवासी बिट्टू एवं शैलेष आये और जल्दी हमारे मोटर सायकल में पेट्रोल डालो कहकर बेवजह गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पेट्रोल पंप के संचालक आकर समझाये। उसके थोड़ी देर बाद फिर दोनों पंप आये और गाली गलौच कर रहे थे जिन्हें पंप संचालक की पत्नी ने भगाया।

 रात्रि लगभग 9.40 बजे वापस बिट्टू और शैलेष पेट्रोल पंप आये और दिलीप प्रसाद को जान से मारने की नियत से नुकीला व धारदार लोहे के हथियार से वार किये जिससे दिलीप के बांये पसली में चोंट आया।

घायल की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर धारा 294,506,307,34 भा.द.वि. कायम किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा आहत, गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आहत का मेडिकल कराकर रिपोर्ट अनुसार प्रकरण में धारा 324 भा.द.वि. जोड़े।

आहत, गवाहों के बयान पर पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपी  विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टू ,  शैलेष चौहान उर्फ दादू दोनों निवासी घरघोड़ा, जिला रायगढ़ को शैतान चौक पर हिरासत में लिया गया जिनके मेमोरंडम पर एक बिना नंबर काला रंग का हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल और एक चाकू जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को  घरघोड़ा पुलिस ने न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है, दोनों आरोपियों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news