बालोद

सवा लाख की जनसंख्या वाला नगर 45 हजार में सिमटा
11-May-2024 4:13 PM
सवा लाख की जनसंख्या वाला नगर 45 हजार में सिमटा

नगर को विकास के राह में अग्रसर करने बालोद जिले का नाम बालोद-दल्लीराजहरा करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 11 मई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान में सौजन्य भेंट की। इस दौरान नगर को विकास पथ पर लाने हेतु योजना बनाने की मांग की गई। साथ ही बालोद जिले के नाम के साथ दल्लीराजहरा का नाम जोड़ बालोद-दल्ली जिला कर नगर को उसका सम्मान दिलाने की मांग की गई।

पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने विधायक को बताया कि देश व प्रदेश ने निर्माण विकास, रोजगार में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बीएसपी (सेल) को अपने गर्भ से लौह अयस्क की आपूर्ति करने वाले नगर का केवल दोहन ही किया गया है। बीएसपी खदानों की करोड़ों की राशि रॉयल्टी के रूप जिला खनिज न्यास निधि में देकर अपने दायित्वों से पल्ला छोड़ा लेता है। रॉयल्टी के राशि का ठोस कार्य के रूप में प्रभावित क्षेत्र में नहीं होने से नगर का विकास रुक सा गया है। सवा लाख की जनसंख्या वाला नगर 45 हजार की जनसंख्या में सिमट चुका है।

नगर का सम्मान बचाने एवं ऐसे विकास की पटरी में वापस दौड़ाने के लिए राज्य सरकार एवं स्वयं मुख्यमंत्री को नगर पर विषय ध्यान देते हुए बालोद जिले के नाम के साथ दल्लीराजहरा का नाम भी जोडऩा चाहिए। जिस प्रकार विभिन्न जिले का नाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला, बलौदाबाजार-भाटापारा जिला,मानपुर-मोहला जिला,गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिला एवं जांजगीर-चांपा जिला बना संयुक्त रूप से जिला का निर्माण हुआ है।

जिस पर विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री से मिलकर नगर के हित से जुड़े हुए सभी मामलों को उन तक पहुंचाने के लिए चुनाव पश्चात पत्रकार साथियों के साथ  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बैठक करने का आश्वासन दिया। साथ ही जिला खनिज न्यास निधि की राशि का क्षेत्र के विकास कार्य में खर्च करने की बात कही।

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता,पत्रकार एवं लिटिल बर्डस एकेडमी संचालक नबी खान, पूर्व एल्डरमैन मोनू चौधरी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news