कोण्डागांव

स्काउट-गाइड्स ने बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणामों पर वितरित किया शरबत
11-May-2024 9:16 PM
स्काउट-गाइड्स ने बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणामों पर वितरित किया शरबत

बच्चों की उत्कृष्ट सेवा पर प्रशस्ति पत्र

कोण्डागांव, 11 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए, जिसमें जिला स्तर पर विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर जिले के स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा 10 मई को जिला कार्यालय में शरबत का वितरण किया गया। 

जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट एवं गाइड, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं पदेन जिला संरक्षक एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव द्वारा 9 अप्रैल से अक्षय तृतीया पर्व 10 मई तक एक माह के लिए जिले में तीन स्थानों पर प्याऊ घर खोले गए थे तथा तत्पश्चात सिंगनपुर एवं खालेमुरवेंड में दो स्थानों पर प्याऊ घर खोले गए। जिसमें से मालगांव, सिंगनपुर और खालेमुरवेंड में संचालित प्याऊ घर आज बंद कर दिए गए। 

इस अवसर पर जिला कार्यालय स्थित प्याऊ घर में शरबत (शीतल मीठा जल) वितरित किया गया। जहाँ सेवारत रोवर - रेंजर ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों का भी अभिवादन करते हुए उन्हें बधाई देते हुए शरबत पिलाया। 

इस अवसर पर रोवर रेंजर को उनके सेवा कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक द्वारा प्याऊ घर स्थल पर पहुंचकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही जिला कार्यालय कोण्डागांव एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय कोण्डागांव परिसर में संचालित प्याऊ घर को भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ घर का संचालन 31 मई तक किए जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया । उन्होंने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के इस प्रयास की सराहना करते हुए रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर के सेवा कार्य को अनूठी पहल बताया।

इस दौरान डीएमसी महेंद्र पांडे, जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव एवं रोवर स्काउट रविशंकर मंडावी, राहुल, आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news