दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली के एजीएम का यूपीएससी की उपसंचालक खनन के पद पर चयन
11-May-2024 9:27 PM
एनएमडीसी बचेली के एजीएम का यूपीएससी की उपसंचालक खनन के पद पर चयन

डीजीएमएस धनबाद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय मे देंगे सेवाएं 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 मई।
यूपीएससी द्वारा उपसंचालक खनन और सुरक्षा के पद के लिए आयोजित परीक्षा में एनएमडीसी बचेली के सहायक महाप्रबंधक शेख मिनहाजुद्दीन का चयन हुआ है। वे डीजीएमएस धनबाद में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार में अपनी सेवाएं देंगे। इनकी उपलब्धि से परिवार, नगर व एनएमडीसी मे हर्ष का माहौल है।  

छतीसगढ़ के सक्ति निवासी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से सेवानिवृत एसएस जायसी व केएन जायसी के सबसे छोटे पुत्र है। इनकी पत्नी यास्मीन परवीन और दो बेटी अलवीना मिन्हाज और अंशरा मिनहाज़ है।

एनआईटी रायपुर से 2009 में विद्युत शाखा में बीटेक की डिग्री लेने के बाद एनएमडीसी में अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रशिक्षु (विद्युत) के रूप में की थी। यूपीएससी की परीक्षा में चयनित होने के बाद अब डीजीएमएस  धनबाद मे अपनी सेवाएं देंगे।

गौरतलब है कि संघ लोकसेवा आयोग द्वारा उपसंचालक खनन और सुरक्षा के 5 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news