दन्तेवाड़ा

बिजली तार से हादसे की आशंका
11-May-2024 9:29 PM
बिजली तार से हादसे की आशंका

दंतेवाड़ा, 11 मई। कुआकोंडा सब स्टेशन अंतर्गत हितावर वार्ड - 1 में विद्युत तार सडक़ से 2 मीटर की दूरी पर ही पहुंच गए हैं। इसके फलस्वरुप वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं वाहनों के आवागमन के दौरान हादसे की आशंका बनी हुई है।

ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व बारिश के दौरान विद्युत पोल धराशाई हो गया था। जिससे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल से जुड़े हुए तार शिथिल हो गए हैं। इसके फलस्वरूप दुर्घटना का अंदेशा है।

इस संदर्भ में सीएसपीटीसीएल के प्रभारी अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने ‘छत्तीसगढ़’ को  बताया कि विद्युत पोल गिरने की वजह से तार शिथिल हो गए हैं। विभाग द्वारा मरम्मत में विलंब हुआ है। संबंधित तारों को दुरुस्त किया जाएगा।


अन्य पोस्ट