बालोद

सूखे तालाबों का गहरीकरण जेसीबी से, मिट्टी किसान ले जाएंगे
12-May-2024 7:45 PM
सूखे तालाबों का गहरीकरण जेसीबी से, मिट्टी किसान ले जाएंगे

भारतीय जैन संघटना व फोर्स मोटर्स का सूखा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 12 मई। भारतीय जैन संघटना जिला बालोद एवं फोर्स मोटर्स द्वारा संयुक्त रूप से सूखा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा हैं।

बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम अडजाल व फागुनदाह में शिव तालाब व नया तालाब को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रारम्भ किया। इस अभियान अंतर्गत  ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे तालाब जो सूख गए हैं, इन तालाबों की मिट्टी निकाल कर किसानों द्वारा खेतों में ले जाया जाएगा एवं तालाब गहरीकरण जेसीबी के माध्यम से कराया जा रहा है।

ग्राम अडजाल के शिवनाला तालाब में आज सुबह जेसीबी से कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत तालाब के जल निकाय कर जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य गांव में पानीदार जल आत्मनिर्भर व समृद्धि बन सके। इसके अंतर्गत देश भर के पांच राज्यों में 125 तालाबों में से छत्तीसगढ़ को भी चुना गया है। बालोद के डौडी ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत के तालाब चयनित किए गए हैं।

अतिथियों ने जल संचय के इस पुनीत कार्य के लिए जैन संघटना की सराहना की व सभी ग्रामीणों से इसमें सहयोग की अपील की, ताकि आने वाले समय में हो रही पानी की व्यापक कमी को दूर किया जा सके। वर्तमान में देखा जा रहा है कि अनेक तालाबों के पानी सूख गए हैं, यहां पर पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जैन संघटना बालोद के सदस्य अनिल नाहटा, राहुल गोलछा, शुभम नाहटा, आनंद बाफना  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला बालोद अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन, प्रेस क्लब बालोद अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, समाजसेवी कांति जैन, राजा बागमार, सुमित श्रीश्रीमाल,प्रमोद कोचर,पैशन जैन,सरपंच देवेंद्र कुमार, उप सरपंच पलटूराम,  सचिव उमेश भूआर्य, ग्रामीण  किरण कुमार चंदू राम ,राम गुलाम, अशोक कुमार, बैलसिह रावटे, अर्जुन ठाकुर ,सुख बाई ,आशा बाई व बिजेएस जि़ला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण साहू  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news