सरगुजा

निस्तार प्रभावित होने पर ग्रामीणों ने उग्र विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
12-May-2024 7:59 PM
निस्तार प्रभावित होने पर ग्रामीणों ने उग्र विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 मई। शहर से लगे ग्राम सरगंवा में ग्रामीणों की निस्तार की भूमि पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा मिट्टी पाटने से ग्रामीणों और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक बार फिर तनाव के हालात बन गए। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता की पहल पर फिलहाल मामला शांत है। निस्तार प्रभावित होने पर ग्रामवासियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ग्राम पंचायत सरगंवा में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रबंधन और ग्रामवासियों में रास्ते और निस्तार की जमीन को लेकर करीब सात साल से विवाद है। 2017-18 में राजस्व विभाग, हाउसिंग बोर्ड, जनप्रतिनधियों और ग्रामवासियों के बीच कॉलोनी के बीच से रास्ता देने और निस्तार न रोकने के संबंध में सहमति बनी थी। पिछले कई दिनों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा कॉलोनी की बाउंड्रीवाल के पीछे बरसाती नाला को मिट्टी भरकर पाटा जा रहा था।

ग्रामीणों के विरोध के बाद भी काम जारी था। नाला को पाटने के लिए पिछले दो दिनों से कई ट्रक खराब हो चुके बीड़ी पत्ता को फेंका जा रहा है जो कि सड़ कर बदबू का कारण बन रहा है। आज सरगंवा के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर काम को रोक दिया। जिससे विवाद की स्थिति बन गयी।

ग्रामीणों के बुलावे पर जिपं सदस्य राकेश गुप्ता ने ग्रामीणों और हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों के बीच सुलह का प्रयास किया। उन्होंने पंचायत को अपनी भूमि सुरक्षित करने कहा। यह भी आश्वस्त किया कि पूर्व में हुई सहमति के अनुसार बोर्ड को ग्रामीणों के निस्तार के लिए बीस फीट चौड़ा रास्ता देना ही होगा। फिलहाल तो मामला शांत है मगर ग्रामीणों ने श्मशान भूमि और निस्तारी नाले पर से कब्जा नहीं हटाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इधर हाउसिंग बोर्ड में मकान लेने वालों ने कॉलोनी में नियमानुसार बाउंड्रीवॉल बनाने का दबाव बोर्ड पर बना रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news