सरगुजा

सूरजपुर, 12 मई। सूरजपुर जिला के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कक्षा12वीं में पढऩे वाला एक छात्र नाबालिग किशोरी से प्रेम करता था। प्रेमिका ने उसके साथ भागने से मना कर दिया तो इससे नाराज होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने का वीडियो भी मोबाइल में बनाया है,यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक अजिरमा निवासी अखिलेश ठाकुर (17 वर्ष) का एक नाबालिग किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दूसरे जाति का था और उसे आशंका था कि उसकी शादी नाबालिग किशोरी के परिजन उसके साथ नहीं करेंगे। इसके कारण वह उसके साथ भागना चाहता था, लेकिन युवती ने अपने प्रेमी को कहा कि अभी उसे पढऩा है और वह उसके साथ नहीं भाग सकती।
युवती के मना करने पर युवक काफी क्षुब्ध हो गया था और उसने अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।