गरियाबंद

एक दिवसीय युवा चेतना प्रशिक्षण
13-May-2024 2:53 PM
एक दिवसीय युवा चेतना प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 मई। युवा प्रकोष्ठ राजिम के कुशल मार्गदर्शन में एक दिवसीय युवा चेतना प्रशिक्षण ग्राम अरंड इकाई बासीन में सम्पन्न हुआ। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित संतोष साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद, दुर्गावती सेन प्रभारी नारी जागरण, पूरन साहू सह समन्वयक युवा प्रकोष्ठ ने देव मंच में माता गायत्री की पूजा अर्चन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संतोष साहू ने कहा व्यक्तित्व हमारा जैसा होगा उसका प्रभाव सामने वाले के ऊपर पड़ता है। व्यक्तित्व के दोनो घटक बाह्य और आंतरिक के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमती दुर्गावती सेन ने कहा कि युवा का स्वस्थ मन एवं स्वस्थ चिंतन होना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी के प्रयास से देश आगे बढ़ सके। दीनबंधु यादव ने कहा कि जीवन में विनय आवश्यक है मनुष्य जितना झुकता है उतना आगे बढ़ता है। जो व्यक्ति अकड़ता है वे टूट कर नीचे गिर जाता है। बैसाखू राम साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि आप लोग छ: दिवसीय शिविर मे सीख कर आइए उसके बाद आप जो भी प्रशिक्षण संगीत, गायन वादन चलाना चाहेंगे उसकी व्यवस्था हम करेंगे।

तारण साहू ने कहा कि कोई भी शिविर में कुछ असुविधा होती है कमियां रहती है उसको दर किनार करते हुए जो सीखने योग्य और जीवन में उतारने योग्य बाते है उसको आत्मसात करे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूरन लाल साहू ने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि 21 मई से 26 मई तक चलने वाले युवा चेतना शिविर गरियाबंद में जरूर जाए ताकि वहां से आने के बाद क्षेत्र में अच्छी सोच के साथ काम कर सके। शिविर में 32 बहनों ने अपनी भागीदारी दी। साथ ही बहन पुष्पलता साहू, कृतिका साहू, लोकिता यादव ने अपनी अभ्यक्ति प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आभार व्यक्त भूपेंद्र ध्रुव ने किया। प्रशिक्षण में हेमलता साहू ,गोकुल ध्रुव, पदमन साहू का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news