बलौदा बाजार

तालाबों की सफाई में लापरवाही, फूटा पार्षदों का गुस्सा
13-May-2024 3:40 PM
तालाबों की सफाई में लापरवाही, फूटा पार्षदों का गुस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 मई। नगर के सभी प्रमुख निस्तारित तालाबों की साफ-सफाई में नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोताही बरते जाने के चलते तालाबों का पानी गहरा- हरा और अत्यधिक दूषित हो गया है। मई माह के प्रथम सप्ताह में भीषण गर्मी के चलते तालाब का पानी भी सूखने लगा है। जिसके चलते चारों तरफ तालाब में कचरा व गंदगी दिखाई पड़ रही है।

इस अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका के व्हाट्सएप ग्रुप में पार्षदों में रविवार को भड़ास निकालते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका के इंजीनियरों व प्रमुख जनप्रतिनिधियों पर सफाई कार्य में कोताही बरतने एवं निविदा आमंत्रित करने के बावजूद ठेकेदार पर कड़ाई नहीं किए जाने को लेकर जमकर हमला बोला।

एक प्रमुख पार्षद ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए पोस्ट में लिखा है कि पिपराहा तालाब नगर का दूसरा बड़ा तालाब है। जहां वार्ड क्रमांक 6 7 9 के लोग निस्तार करते हैं। पालिका द्वारा साफ सफाई के प्रति कोताही बरते जाने के चलते तालाब का पानी गहरा हरा और दुर्गध युक्त हो चुका है। पूरा तालाब जलकुंभियों से भरा हुआ है जो सड़ गलकर पानी को और अधिक प्रदूषित कर रहा है। पानी में स्नान करने वाले वार्ड वासियो को खुजली व त्वचा संबंधित अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

तालाब गहरीकरण हेतु निविदा 5-6 माह पूर्व आमंत्रित किया गया था। इसके बावजूद अब तक इस दिशा में अपेक्षित गति नहीं हुई है।  पार्षद अमितेश नेताम ने ही अपनी पीड़ा बयां करते हुए लिखा है कि वार्ड क्रमांक 2 शहीद सुशील कुमार मसीह वार्ड में प्रतिष्ठा कॉलोनी से मोक्षधाम तक सीसी रोड निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने के चलते 7 फरवरी 2023 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलौदाबाजार को आवेदन सोपकर उल्लेख किया गया था। कि इस हेतु कार्यआदेश 6 माह पूर्व ठेकेदार को जारी किया जा चुका है। परंतु ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसके बाद पार्षद द्वारा कई बार इस संबंध में शिकायत किया जा चुका है परंतु प्रमुख जनप्रतिनिधि व मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत अमले द्वारा कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

वर्षों से गहरीकरण कार्य के नाम पर होता है खेल

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में समय-समय पर तालाबों की गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। पूर्व में स्थानीय सीमेंट संयंत्रों के सीऐसआर मद से सफाई व गहरीकरण कार्य कराया जाता था। बाद में यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जाने लगा। इन तालाबों में गहरीकरण का कार्य मई माह के अंत में प्रारंभ किया जाता है और जून माह के प्रथम सप्ताह में ही बारिश होने के कारण गहरीकरण का कार्य बंद कर दिया जाता है। जिससे कार्य अधूरी ही पड़ा रहता है। वर्तमान में पुन: अंधड़ व बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। इन परिस्थितियों में यदि तालाब बहरीकरण का कार्य प्रारंभ भी किया जाता है तो उसके पूर्ण होने की संभावना छिन प्रतीत होती है।

देवरहा तालाब में सर्वत्र बिक्री है गंदगी

पार्षद ने देवरहा तालाब में पसरी गंदगी की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हुए जानबूझकर तालाब की सफाई में पालिका द्वारा कोताही बरतने का उल्लेख किया है। वहीं वार्ड वासियों की निस्तार में हो रही दिक्कतों के चलते तालाब की सफाई व नहर के माध्यम से पानी भरे जाने की मांग किया है। वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद प्रतिनिधि में भी अपने पीड़ा का उल्लेख करते हुए लिखा है कि वार्ड क्रमांक 18 में रानी सागर तालाब में पचरी निर्माण के लिए ठेका स्वीकृत हो चुका है। इसके निर्माण के लिए बार-बार संबंधित कार्य के इंजीनियर से कहे जाने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने बारिश के पूर्व पचरी निर्माण किए जाने की मांग पालिका प्रशासन से किया है।

पार्षदों के हमले के बाद ज्यादा पालिका प्रशासन

सभी प्रमुख पार्षदों व नगर के प्रबुद्धजनों के व्हाट्सएप ग्रुप में पार्षदों के द्वारा मुखर विरोध किए जाने का असर भी चंद धनटो में नजर आने लगा। हड़बड़ाए हुए अधिकारियों ने आनन-फानन में देवरहा तालाब को भरने हेतु छुईहा टैंक से निकली हुई नहर की साफ सफाई प्रारंभ कराया गया, जिससे एक से दो दिवस के भीतर तालाब में पानी भरने की संभावना बनी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news