रायगढ़

किरायेदारों की जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
14-May-2024 3:35 PM
किरायेदारों की जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

रायगढ़, 14 मई। पुलिस ने किरायेदारों की जांच के लिए चला कर मकान मालिक व किरायेदार को सत्यापन कराने दी हिदायत। जिले में किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फेरीवाले व मुसाफिरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को रायगढ़ जिले के थाना चक्रधरनगर के अम्बेडकर आवासए थाना कोतरारोड़ के किरोड़ीमलनगर, चिराईपानी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सघन भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जिसमें पुलिसकर्मियों ने किरायेदारों, घरेलू नौकरों, बाहरी व्यक्तियों को की जांच की।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मकान मालिक और किरायेदारों को जिले में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का भौतिक सत्यापन होना अनिवार्य बताते हुए मकान मालिकों को किरायेदार रखने पर उनका भौतिक सत्यापन करवाने कहा गया तथा ऐसा नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जानकारी दी गई।

 किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news