सरगुजा

विधायक ने 12वीं के टॉपर निलय चौधरी को दी बधाई
14-May-2024 8:32 PM
विधायक ने 12वीं के टॉपर निलय चौधरी को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 मई।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने12वीं में सरगुजा में टॉप किए निलय चौधरी को मोबाइल से बधाई और शुभकामनाएं दी और ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सूरी को भी मोबाइल से बधाई दी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आयोजित 12वीं 2024 की परीक्षा परिणाम में ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल अंबिकापुर के छात्र निलय चौधरी ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सरगुजा में टॉप किए हैं।ग्राम अजिरमा निवासी गोरेलाल चौधरी व राममूर्ति चौधरी के सुपुत्र ने एक साथ कई उपलब्धि हासिल की है।

जिस पर अंबिकापुर विधानसभा के विधायक राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को मोबाईल से ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नीलय चौधरी सरगुजा जिले टाप किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई और अपने जिला एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया और शिक्षा की दृष्टिकोण से हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। विधायक राजेश अग्रवाल ने आगे यह भी कह की इसी तरह आगे की भी पढ़ाई से अपने क्षेत्र अपने जिले का नाम रौशन करते रहें इसी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई।

वहीं सरगुजा में टॉप किया निलय चौधरी ने सबसे खास बातें यह है कि नीलय ने बिना ट्यूशन अथवा कोचिंग के जेजेई मैंस क्लियर कर लिया है वह जेजेई एडवांस्ड की तैयारी में लगे हुए हैं।

इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं नीलय की इच्छा कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करने की है। निलय की बड़ी बहन 96 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी उन्होंने नीट क्वालीफाई किया है अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं दोनों भाई-बहन ने सरगुजा का नाम रौशन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news